November 22, 2024

बाहरी लोगों का बनाया जा रहा है राशन कार्ड, अपने चरम पर पहुंचा भ्रष्टाचार का खेल

कोरबा 27 नवम्बर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रष्टाचार अपनी चरम पर पहुंच चुका है। निजी स्वार्थों की सिद्धि को लेकर पंचायत प्रतिनिधि किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। अनियमितता का आलम यह है कि अधिकारियों से सांठगांठ कर पंचायत प्रतिनिधि फर्जी काम करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोरबा विकासखंड के ग्राम पंचायत भुलसीडीह में सामने आया है जहां बाहरी व्यक्ति का राशन कार्ड बना दिया गया। हैरत की बात यह है कि एक सामान्य व्यक्ति को राशन कार्ड बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटना पड़ता है। इतना ही नही जनप्रतिनिधियों को चढ़ावा भी चढ़ाना पड़ता है ।बावजूद इसके उनका राशन कार्ड नहीं बन पाता। ऐसे में किसी बाहरी व्यक्ति का राशन कार्ड बनना कई सवालों को जन्म दे रहा है। हम जिस व्यक्ति की बात कर रहे हैं उसका नाम देवकी पुरी है जिसके पति का नाम जगदीशपुरी है। राशन कार्ड क्रमांक 223830533065, दुकान क्रमांक 552001059 बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यहां इस नाम का कोई भी व्यक्ति निवास नहीं करते है। ऐसे में किस आधार पर उसका राशन कार्ड बनाया गया यह समझ से परे है। इस संबंध में पंचायत का कोई भी प्रतिनिधि अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं है। उनकी हरकतों से लगता है कि निश्चित है पैसे लेकर राशन कार्ड बनाया गया है। इस पंचायत में बाहरी लोगों के कार्ड बनाने का यह पहला मामला सामने आया है। अगर मामले की गंभीरता से जांच की जाए तो और भी बाहरी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

Spread the word