March 13, 2025

कोरबा: आज केवल 99 कोरोना पाजिटिव्ह

कोरबा 3 दिसम्बर। आज जिले में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आयी है जिले में आज कुल 99 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी है जिसमे पुरानी बस्ती, पवार हॉउस रोड, बालको, सी एस ई बी कालोनी, पत्थर्री पारा खरमोरा, आर एस एस नगर, आर पी नगर, एस बी एस कालोनी दीपका, साडा कालोनी जमनीपाली, कुसमुंडा, बांकी मोंगरा, छुरी कला इतवारी बाजार कोरबा, करतला, कुचेना बस्ती, गोपालपुर, अयोध्यपुरी, जमनीपाली सहित जिले से कुल 99 मरीजों शामिल है।

Spread the word