December 23, 2024

कोरबा जिला खनिज विभाग को 2270 करोड रुपए रॉयल्टी का मिला टारगेट, सहायक संचालक ने दी जानकारी

कोरबा 3 दिसम्बर। जिला खनिज विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने सालाना 2270 पर रॉयल्टी वसूली करने का टारगेट दिया है। यह टारगेट पिछले वित्तीय वर्ष से अधिक है। इस बात की जानकारी जिला खनिज विभाग के सहायक संचालक एसएस नाग ने दिया है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन ने जिला खनिज विभाग को चालू वित्तीय वर्ष में 2270 को रुपए रॉयल्टी वसूलने का टारगेट दिया है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में 4 माह शेष है। इस अवधि में वसूली का टारगेट पूरा करना होगा। श्री नाग ने बताया कि जिला खनिज विभाग को विभिन्न खदानों से उत्पादित कोयले से अधिक रॉयल्टी मिलती है। इसके अलावा गौड़ खनिज से रॉयल्टी मिलती है। सूत्रों ने बताया कि जिला खनिज विभाग को पिछले वित्तीय वर्ष में 22 सौ करोड़ रुपए रॉयल्टी का टारगेट दिया गया था। चालू वित्त वर्ष में टारगेट बढ़ाई गई है।

Spread the word