December 23, 2024

सिटी कोतवाली पुलिस ने की गुंडे बदमाशों की सरप्राइज चेकिंग, ऐसा हासिल आया परिणाम

बदमाशों को किया गया सरप्राइज चेक

कोरबा 5 दिसम्बर। गत रात्रि पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक मीणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली कोरबा , पुलिस चौकी सीएसईबी, रामपुर एवम मानिकपुर के अंतर्गत निवास करने वाले निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश, माफी बदमाश एवं अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को अभियान चलाकर सर प्राइज चेक किया गया। चेकिंग के दौरान ज्यादातर बदमाश अपने घरों पर उपस्थित मिले कुछ बदमाश जो घर पर उपस्थित नहीं थे उन्हें घर बुलाकर चेक किया गया एवं अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने तथा समाज के मुख्यधारा में शामिल होकर जीवन यापन करने हेतु समझाइश दिया गया। साथ ही बदमाशों के वर्तमान जीवन यापन का जरिया साथीदारान एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों के बारे में तस्दीक किया गया।

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व भी थाना कोतवाली में नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री राहुल देव शर्मा एवं थाना प्रभारी निरीक्षक श्री दुर्गेश शर्मा के द्वारा क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाले सभी निगरानी बदमाश, गुंडा माफी बदमाशों का परेड करा कर उन्हें अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की समझाइश दी गई थी।
शहर में शांति व्यवस्था स्थापित करने एवं अपराध मुक्त शहर बनाने हेतु कोरबा पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सतत निगाह रखा जा रहा है एवं वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।

Spread the word