March 14, 2025

कराईनारा और लबेद नवीन धान खरीदी केन्द्रों का विधायक ननकीराम कंवर ने किया उदघाटन

सुखदेव कैवर्त

कोरबा (बरपाली) 5 दिसम्बर। करतला विकास खंड के अन्तर्गत कराईनारा एवं लबेद मे नवीन धान खरीदी केन्द्र का उद्घाटन रामपुर विधायक ननकी राम कंवर के आथित्य मे किया गया।। लेम्प्स सोहागपुर के अंतर्गत ग्राम कराईनारा एवं चिकनीपाली लेम्प्स के अंतर्गत ग्राम लबेद मे एक सादे समारोह में नवीन धान खरीदी केन्द्र का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद राठौर जिला पंचायत सदस्य कमला राठिया जनपद सभापति कृष्णा देवी सहस कौशिक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा प्रबंधक पूर्णिमा गुरूद्वान रामनाथ कौशिक लेम्प्स अध्यक्ष प्रबंधक कर्मचारी एवं ग्रामीणों किसान आदि उपस्थित थे।

Spread the word