November 25, 2024

सरकारी शराब दुकान बरपाली में शासन के नियमों का पालन नहीं

सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली) 5 दिसम्बर। जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बरपाली मे छ ग शासन ने अंग्रेजी शराब की सरकारी दुकान खोला गया है जहां इस विश्व महामारी कोरोना बीमारी के लिए शासन प्रसाशन ने कोविड 19के सख्त नियम बनाया गया है जिसके पालन के लिए लगातार अपील की जा रही है, लेकिन बरपाली स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में इसका प्रतिदिन उल्लंघन किया जा रहा है। यहां पदस्थ कर्मचारियों ने नियमों को मानने से शायद इंकार कर दिया हो या यहां लागू नहीं होता हो। यहां बिना मास्क पहने या बिना चेहरा ढ़के लोगों को झुंड में शराब दिया जा रहा है। सोशल डिस्टेनसिंग का पालन नहीं हो रहा है। ग्राहकों को भीड मे शराब दी जा रही है। लोग एक दूसरे तीसरे चौथे आदि से चिपके रह कर शराब खरीद रहे है। लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाने को नही कहा जाता।

याद रहे कि इसके पूर्व भी इस अंग्रेज़ी शराब दुकान में कोविड 19के नियमों का उल्लंघन होने का समाचार प्रकाशित हो चुका है फिर भी यहां के कर्मचारी लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे है।यहां पदस्थ सुरक्षा कर्मी भी दुकान के बाहर नहीं रहता। न ही नियमों का पालन कराता है। उरगा पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। बरपाली एवं आसपास के गांव में कई कोरोना संक्रमित मिल रहे है। यहां के पंचायत विभाग एवं कोरोना काल में ड्यूटी लगे कर्मचारियों को भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

Spread the word