November 7, 2024

पालक संघ और निजी स्कूल एसोसिएशन आमने-सामने, शुरू हुआ आन्दोलन

कोरबा 7 दिसम्बर। कोरोना लॉकडाउन अवधि में स्कूल बंद होने के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के एवज में निजी स्कूलों के द्वारा मांगी जा रही फीस और इसे न देने के लिए की जा रही अपील को लेकर निजी स्कूल एसोसिएशन व पालक संघ आमने-सामने आ गए हैं। कोरबा पालक संघ ने विरोध में अपना अनशन प्रारम्भ कर दिया है।

प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन ने जहां ऐसे बच्चों की ऑनलाइन क्लास 7 दिसंबर से बंद करने का निर्णय लिया है जिनके अभिभावक सक्षम होने के बाद भी ट्यूशन फीस जमा नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर, सचिव दीपक साहू की अगुवाई में अभिभावकों ने पूर्व घोषणानुसार आज 7 दिसंबर को प्रात: 10 बजे से घंटाघर चौक पर अनशन प्रारंभ कर दिया है। एसोसिएशन का कहना है कि सभी सीबीएसई निजी विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन क्लास के नाम पर पालकों से पूरे 12 महिने का शैक्षणिक शुल्क मांगा जा रहा है। कोरोना काल में पालकों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है वहीं विद्यालय पूरी फीस के लिए 7 दिसंबर से ऑनलाइन क्लास बंद करने की चेतावनी दिए हैं। यह भारतीय संविधान और शिक्षा के अधिकार कानून का हनन व हाईकोर्ट के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन है। संघ ने जिला प्रशासन से इस तरह की मनमानी व ऑनलाइन चंद क्लास लगाकर पूरी फीस लेने के मामले में उचित रुख अख्तियार करने की अपेक्षा जताई है, कोई सकारात्मक हल अभिभावकों के लिए नहीं निकलने पर अनशन का विस्तार किया जा सकता है।

Spread the word