March 14, 2025

दक्षिण भारत की मशहूर फ़िल्म एक्ट्रेस विजयाशांति ने ली BJP की सदस्यता

हैदराबाद 7 दिसम्बर। दक्षिण भारत की मशहूर एक्ट्रेस विजयाशांति की BJP में वापसी हो गई है. हैदराबाद के छोटे चुनाव में बड़ी जीत के बाद अब बीजेपी ने मिशन 2023 पर काम शुरू कर दिया. अभिनेत्री खुशबू के बाद विजयाशांति दूसरी बड़ी स्टार हैं जो बीजेपी में शामिल हुईं. जानें कौन है विजयाशांति?

विजयशांति श्रीनिवास भारतीय फिल्म अभिनेत्री, निर्माता और राजनीतिज्ञ हैं। ये अपने फिल्मी करियर के लगभग 30 साल के सफर में सौ से भी अधिक फिल्मों में अभिनय और आठ फीचर फिल्मों में काम किया है। इन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है, जिसमें तेलुगी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिन्दी शामिल है।

Spread the word