December 23, 2024

टी आई और ए एस आई को एस पी ने किया सस्पेंड, विभाग में फैली सनसनी

मुंगेली 7 दिसम्बर। प्रार्थी पक्ष से पैसों की मांग करने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक मामले में आरोपी पक्षों से पैसे मांगने की शिकायत मिली थी। जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। मामला लोरमी थाना का है, जहां लोरमी टी आई केसर पराग और एएसआई चित्त गोविंद दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। यह मामला थाने पहुंचा और दोनों पक्षों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई, जिसमें एक पक्ष से पैसों की मांग की गई थी। दूसरे पक्ष के खिलाफ धारा बढ़ाने के एवज में पैसों की मांग की गई थी। इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की गई थी। मामले में शिकायत मिलने पर एसपी अरविंद कुजूर ने कार्रवाई की है। वहीं इस मामले में एसपी अरविंद कुजूर ने कहा कि- प्राथमिक जांच के बाद कार्रवाई की गई है। बता दें इसके पहले भी इलाके से पुलिस पर रिश्वत मांगने जैसे गंभीर आरोप लगते रहे हैं।

Spread the word