December 23, 2024

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिये आवेदन 15 दिसम्बर तक

कलेक्टर श्रीमती कौशल ने अभ्यर्थियों से अधिक संख्या में आवेदन करने अपील की

कोरबा 08 दिसम्बर 2020. जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा कोरबा में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिये कक्षा छठवीं एवं नवमीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिये आवेदन प्रक्रिया जारी है। चयन परीक्षा के लिये आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी चयन परीक्षा के लिये 15 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट  www.navodaya.gov.in  और www.nvsadmissionclasssix.in  पर निःशुल्क भरे जा सकते हैं।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले के इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने की अपील की हैं। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय कोरबा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के बारें में विस्तृत जानकारी के लिये नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।

Spread the word