December 23, 2024

निजी स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों की ऑन लाइन कक्षाएं रोकने पर होगी कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया निर्देश

कोरबा 08 दिसंबर 2020. जिले के सभी प्राईवेट स्कूलों में अध्ययनरत किसी भी विद्यार्थियों को आॅनलाईन क्लासेस से वंचित नहीं किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने इस संबंध में समाचार पत्रों में विद्यार्थियों को आॅनलाईन क्लास से निकाले जाने वाली प्रकाशित खबरों पर संज्ञान लेते हुए निर्देश जारी किये हैं। डीईओ श्री सतीश पाण्डेय ने बताया कि किसी भी कारणवश छात्र-छात्राओं को आॅनलाईन क्लास से किसी भी स्कूल द्वारा अलग नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी विद्यार्थी का आॅनलाईन कक्षा का संचालन बंद या बाधित करने पर प्राईवेट स्कूल के खिलाफ कार्यवाई की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि प्राईवेट स्कूलों द्वारा निर्देश की अवहेलना किये जाने पर विद्यालय के विरूद्ध छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय फीस अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

Spread the word