March 13, 2025

KORBA BREAKING : 15 दिनों तक CSEB चौक से दर्री डैम तक सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित.. आदेश जारी

कोरबा 08 दिसंबर। सी एस ई बी चौक से ध्यानचंद चौक तक बन रहे फोर लेन सड़क के निर्माण कार्य अंतर्गत मानस नगर के समीप कलवर्ट निर्माण किया जा रहा है जिस कारणवश सुरक्षा के दृष्टिकोण से निगम आयुक्त के द्वारा कलेक्टर से आवागमन रोकने का निवेदन किया गया था। उक्त निवेदन पर संज्ञान लेते हुए कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने उपरोक्त मार्ग पर आगामी 15 दिवस तक आवागमन पर रोक लगा दी है। रोक की अवधि में सभी वाहन दर्री डैम से रूमगरा – आई टी आई चौक होते हुए सी एस ई बी चौक आएंगे।

Spread the word