December 23, 2024

दीपका : कीचड़ में बाइक फिसलने के कारण बाइक सवार आया ट्रेलर की चपेट में.. मौके पर मौत

कोरबा । दीपका थाना चौक से कुछ ही दूरी पर एसीबी वाशरी के सामने मंगलवार रात दर्दनाक हादसे में अकलतरा निवासी फोटोग्राफर की मौत हो गयी। दीपका में वह वीडियो फोटोग्राफी करने पहुंचा हुआ था। परंतु मालवाहक रोड में जाने के कारण पहिए के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई।
अकलतरा निवासी रामकुमार देवांगन 37 वर्ष अपने साथी ओमप्रकाश के साथ कार्य के सम्बंध दीपका कटघोरा रोड माधो -वाटिका आया था । शादी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का केे बाद घर वापसी के समय रास्ता भटककर वे दोनों श्रमिक चौक से दीपका थाना चौक के ट्रक लाइन में चले गए । रास्ते मे कीचड़ होने की वजह से उनकी प्लेटिना बाइक क्रमांक CG11 AV 5308 फिसल गई एवं उसका हैंडल बगल से गुजर रही ट्रेलर क्रमांक CG04 JA 5733 के चक्के से जा टकराया व बाइक के अनियंत्रित होने के कारण रामकुमार देवांगन का सिर बगल से गुजर रही ट्रेलर क्रमांक Cg04 JA 5733 के नीचे आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । पुलिस ने तत्काल मृत-देह को नेहरू शताब्दी अस्पताल के शव-गृह में रखकर मर्ग करने व अपराध कायम करने की कार्यवाही शुरू कर दी है । सूचना पर मृतक के परिजन दीपका पहुंच गए हैं

Spread the word