December 23, 2024

सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिये अब 18 दिसम्बर तक भरे जाएंगे आनलाइन आवेदन

कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए बालिकाएं भी कर सकती हैं आवेदन

कोरबा 09 दिसम्बर 2020. सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में शिक्षण सत्र 2021-22 में कक्षा छठवीं में बालक-बालिकाओं तथा नौंवी में बालकों के प्रवेश के लिये आनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 18 दिसम्बर निर्धारित किया गया हैं। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में इस वर्ष कक्षा छठवीं में बालिकाओं के प्रवेश का भी प्रावधान किया गया हैं।
प्राचार्य सैनिक स्कूल अम्बिकापुर ने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा अब 07 फरवरी 2021 को आयोजित की जायेगी। आनलाइन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवम्बर निर्धारित थी जिसे अब बढ़ाकर 18 दिसम्बर किया गया हैं। आवेदक इस तिथि तक सैनिक स्कूल सोसाइटी रक्षा मंत्रालय की वेबसाईट https://aissee.nta.nic.in एवं www.nta.ac.in  पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Spread the word