December 23, 2024

आईटीआई में गेस्ट लेक्चरर के लिए आवेदन 21 दिसंबर तक आमंत्रित

कोरबा 09 दिसम्बर 2020. नोडल संस्था औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा द्वारा आईटीआई कोरबा और आईटीआई पोड़ी उपरोड़ा में गेस्ट लेक्चरर के कुल 3 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। पात्र इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र 21 दिसंबर शाम पांच बजे तक आवेदन पत्र स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत, स्पीड पोस्ट द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा में जमा कर सकते हैं।
नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा ने बताया कि नोडल संस्था द्वारा आईटीआई कोरबा के लिए स्टेनोग्राफर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट(अंग्रेजी) तथा आईटीआई पोड़ी- उपरोड़ा के लिए टेक्नीशियन(स्मार्ट एग्रीकल्चर) एवं टेक्नीशियन (स्मार्ट हेल्थ केयर) के एक-एक पद के लिए आवेदन मंगाए गए हैं । प्रशिक्षण सत्र 2020-21 के लिए मेहमान प्रवक्ता के पदों में भर्तीें के लिए शैक्षणिक तथा तकनीकी योग्यता एवं निर्धारित मापदंड की विस्तृत जानकारी संस्था से प्राप्त किया जा सकता हैं।

Spread the word