November 7, 2024

कोरबा वनविभाग में शासकीय राशि का जमकर बंदरबाँट.. गुपचुप निविदा कर चहेते ठेकेदारों को पहुँचाया जा रहा लाभ

कोरबा 12 दिसंबर। फारेस्ट डिवीजन कोरबा में 16 सौ में पुट्टी व 58 रु किलो में रॉड एवं रेता की मनमाने रेट में निविदा कर सरकारी पैसे का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है।
वन मण्डल कोरबा में चल रहे खरीदी और निविदा का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। ताजा मामला सामग्री आपूर्ति के लिए हुए निविदा का हैं जंहा वन विभाग के चहेते ठेकेदारों को उपकृत करने का नया रास्ता अख्तियार किया गया और बाहरी किसी फर्म को जानकारी न हो इसका खास ख्याल रखा गया। अब जब वन विभाग के शातिर खिलाड़ी गड़बड़ी करने का रास्ता अखतियार करे तो मजाल है बाहरी ठेकेदार कोई उस झूठ के किले को भेद पाए, और हुआ भी यही बाहरी ठेकेदारों को निविदा की भनक भी नहीं लगा। विभागीय ठेकेदार ही निविदा खरीदी भी किए और आपस में काम का बंटवारा कर उनके दाम पर काम भी ले लिए । इस सारे खेल में अधिकारी कर्मचारी तो मलाई खाएंगे लेकिन सरकार के पैसे का जमकर दुरुपयोग हो रहा है। नाम न छापने की शर्त में वन विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि एक ठेकेदार को पुट्टी का काम मिला है जिसका रेट 16 सौ है। वहीं रॉड का सबसे कम रेट 58 प्रति किलो था जिसे निविदा मिला है, और तो और रेत का रेट भी हाई फाई यानी 9 सौ प्रतीघन मीटर गया हैं। निविदा के इस अनोखे खेल में वन विभाग के डी एफ ओ की महत्वपूर्ण भूमिका बताया जा रहा है।

Spread the word