December 23, 2024

हमनाम उम्मीदवारों की हुई चांदी

हमनाम उम्मीदवारों की हुई चांदी

News action । चुनावी मौसम में जहाँ चुनावी लाटरी की बहार है । वहीं बड़े राजनीतिक दल के प्रत्याशियों के हमनाम उम्मीदवारों की भी चांदी हो गई है । चर्चा तो इस बात है कि बड़े दल के प्रत्याशियों के हमनाम वाले उम्मीदवारों के दोनों हाथों में लड्डू जैसा हाल है । जहाँ बड़े दल का प्रत्याशी हमनाम को नाम वापस लेने दो करोड़ का आॅफर दे रहे हैं । इसके उलट विरोधी दल के नेता मुख्य प्रतिद्वंद्वी दल के हमनाम वाले उम्मीदवार को चुनाव लड़ने एक करोड़ की पेशकश कर रहे हैं । चुनावी गलियारे में इन दिनो हमनामों को लेकर इसी तरह की चर्चा आम है ।

Spread the word