फीकी रैली ने निकाली हवा, कैसे खिलेगा कोरबा जिले में कमल
न्यूज एक्शन। जिले में भाजपा द्वारा चारों विधानसभा क्षेत्र जीतने का दावा किया जा रहा है। लेकिन जिस तरह से आज नामांकन रैली में भीड़ नहीं जुटी और हवा निकल गई उससे यह साफ हो गया है कि चुनाव में भाजपा का दावा कहीं थोथा ही साबित न हो जाए। प्रत्यक्षदर्शियों का यह दावा है कि रैली में मात्र डेढ़ से दो हजार लोग ही शामिल थे। भले ही भाजपा के लोग इसे ज्यादा बताने का दावा करें। कहा तो यहां तक जा रहा है कि जकांछ और कांग्रेस की रैली के मुकाबले भाजपा की रैली पूरी तरह से फीकी रही।
भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली उम्मीदों के विपरीत रही है। रैली में उपस्थित संख्या को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। कहा तो यहां तक जाता है कि रैली में उपस्थित लोगों की संख्या चार अंकों से आगे नहीं बढ़ सकती है। जबकि चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रैली में शामिल थे। कोरबा जिले में रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली तानाखार के भाजपा प्रत्याशियों द्वारा रैली के माध्यम से अपने समर्थकों के ताकत का इजहार किया गया। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही। वहीं गोडवाना गणंतत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा सिंह मरकाम ने भी अपने समर्थकों के साथ पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने का 02 नवंबर अंतिम तारिख है। भाजपा के चारों प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल किया। एक साथ चारों प्रत्याशी मौजूद रहे। उन्होंने हजारों समर्थक के साथ रैली निकाली। संयुक्त रूप से बुधवारी बाजार चौक से 11.30 बजे रैली निकली। विदित हो पार्टी ने कोरबा से विकास महतो, रामपुर से पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, कटघोरा से संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन और पाली तानाखार से विधायक रामदयाल उइके को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। चारों प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन भरा। पार्टी द्वारा तय कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवारी बाजार से सभी क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं और जन सामान्य के साथ रैली निकाली गई। भाजपा ने पर्चा दाखिल करने के बहाने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में समर्थक जुटे रहे। घंटाघर से लेकर कोसाबाड़ी चौक तक भाजपा समर्थित नारे गूंजते रहे। पर्चा दाखिल करने के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता व आम जन मुख्य रूप से शामिल हुए। भाजपा के झंडे बैनर के साथ बड़ी संख्या में शहरी एवं ग्रामीण कार्यकर्ताओं सहित पार्टी के चारों विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी रैली में शामिल हुए। भाजपा के चुनाव प्रचार से संबंधित आडियो भी बजते रहे। भाजपा प्रत्याशियों ने बुधवारी से लेकर निर्मला स्कूल चौक तक व्यवसायियों व नागरिकों से अभिवादन के रूप में संपर्क भी बनाए रखा। पूरी रैली पर चुनाव आयोग के अधिकारी नजर रखे हुए थे तथा ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी भी कराई गई। रैली में मुख्य रूप से सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारीलाल अग्रवाल, जिला भाजपाध्यक्ष अशोक चावलानी, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, भोजराम राजवाड़े, राजेन्द्र अग्रवाल, अनूप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जिला भाजपा के पदाधिकारी व मंडलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।