December 23, 2024

दंतैल ने फिर ली एक वृद्ध की जान.. वन अमला बना मूक दर्शक, ग्रामीणों में आक्रोश

कोरबा (कोरबी चोटिया)। जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड एवं कटघोरा वन मंडल के सुदूर वनांचल ग्राम पसान रेंज के अंतर्गत तनेरा (जलके) सर्किल क्षेत्र में 1 सप्ताह के भीतर हिंसक हाथी दंतैल के जानलेवा हमले से 3 ग्रामीणों की मौत हो चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत हरदेवा के घुटरा पारा में 13 दिसंबर के बीते रात्रि लगभग डेढ़ बजे के दरमियान गांव में निवासरत बुधराम सिंह पिता हुबलाल उम्र 62 वर्ष जाती गोंड अपने घर में भोजन कर सो रहा था तभी अचानक गांव में दो दंतैल हाथी घुस अकेले एक झोपड़ी में सो रहे वृद्ध के ऊपर जान लेवा हमला कर उसे अपने सूंड से पकड़कर बुरी तरह पटक कर क्षत-विक्षत कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यहां पहुंचे वन अमले को भारी विरोध का सामना करना पड़ा व खबर है कि अमले को ग्रामीणों ने बंधक भी बना लिया था।

Spread the word