December 23, 2024

बांकीमोंगरा : कुएँ में मिली 5 दिन पुरानी लाश.. पंचनामा कर जाँच में जुटी पुलिस

कोरबा 14 दिसंबर. बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत कटाई नार के डैम जाने के रास्ते में पड़ने वाले कुएँ में सुबह लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जानकारी अनुसार कटाई नार निवासी अर्जुन जब वहां से गुजर रहा था तब उसे बदबू आने पर कुएँ में जाकर देखा तो उसमें एक व्यक्ति की लाश नजर आई, तब अर्जुन ने स्थानीय पार्षद पवन गुप्ता व आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी.

पार्षद पवन गुप्ता ने तत्काल बांकीमोंगरा थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पंहुचे, लाश को कुएँ से बाहर निकाला गया. लाश को देखने से लग रहा है लाश लगभग 4 से 5 दिन पुरानी है. लाश की शिनाख्ती नही हो पाई है मौत का कारण हत्या है या आत्म हत्या यह भी संदेहास्पद है. फिलहाल बांकीमोंगरा पुलिस पंचनामा कर लाश की शिनाख्ती में जुट गई है.

Spread the word