December 23, 2024

राजनीतिक संरक्षण प्राप्त ठेकेदार का कमाल, एक दीवार पर बना रहे दो मकान

न्यूज एक्शन। राजनीतिक संरक्षण प्राप्त एक ठेकेदार ने नियम कानून की बखिया उधेड़ कर रख दी है। हाउसिंग बोर्ड झगरहा में मकान खरीदने वाले हितग्राही ठेकेदार के इस नियम विरोधी कार्यों के शिकार हो रहे हैं। एक दीवार में ही दो मकानों को बनाकर हितग्राहियों को छला जा रहा है। जबकि तय डिजाईन के अनुसार मकानों की अलग-अलग दीवार होने के साथ स्वतंत्र रूप से मकान बनाया जाना है, लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए दीवार संयुक्त तौर पर बना रहा है। अब इसके खिलाफ हाउसिंग बोर्ड के हितग्राही लामबंद होने लगे हैं।
इस मामले को लेकर 24 अक्टूबर को हाउसिंग बोर्ड झगरहा के हितग्राहियों ने पुष्पलता उद्यान में बैठक रखी थी। हितग्राहियों ने बताया कि गृह निर्माण मंडल संपदा प्रबंधन प्रक्षेत्र कोरबा द्वारा झगरहा में निर्माणाधीन कॉलोनी में जूनियर एमआईजी एवं एलआईजी कि स्वतंत्र मकान खरीदने आवेदन लिया था। लेकिन हाउसिंग बोर्ड कोरबा दीवाल एवं छत संयुक्त कर दिया गया है । हितग्राहियों ने आरोप लगाया कि भवन का नक्शा भी तय डाइग्राम अनुसार नहीं है। हितग्राहियों को जो भूखण्ड व भवन का डिजाइन दिखाया गया था उसी के अनुसार लागत व्यय, इस्टिमेट आदि तैयार किया गया था। 31 स्वतंत्र आवास के स्थान पर संयुक्त आवास बनाया जा रहा है। हितग्राही बैंक से लोन लेकर 60 प्रतिशत से अधिक राशि जमा कर चुके हैं। स्वतंत्र आवास का सौदा कर संयुक्त आवास बेचना गृह निर्माण मंडल की बहुत बड़ी धोखाधड़ी है । बताया जा रहा है कि सीढ़ी के समीप जगह महज ढाई फीट ही छोड़ा गया है। ऐेसे में दो परिवारों के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। बाद में लोगों को परेशानी जरूर होगी। विभाग के अधिकारी भी कह रहे हैं कि स्पेस थोड़ा कम हो गया है। लेकिन दूसरे जगहों में भी इतनी ही जगह छोड़ी जाती है। हितग्राहियों का कहना है कि अगर बीच के दीवाल को एक रखना था तो उसका कॉलम अलग-अलग रखा जाना था। अलग-अलग कॉलम देकर दीवाल बनाया जा सकता था। ऐेसे में गुणवत्ता में भी मजबूती आती। वहीं अगर भविष्य में कोई और निर्माण या फिर मर ात में परेशानी नहीं आती। वर्तमान स्थिति में अगर एक के मकान में सीपेज आता है दोनों हितग्राहियों को परेशानी होगी। बताया जाता है कि जिस ठेकेदार द्वारा काम किया जा रहा है उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। राजनीतिक संरक्षण के कारण ही वह मनमानी कर रहा है। चर्चा तो यह भी है कि विभागीय तौर पर उसके मनमानी पर पर्दा डालने का भी प्रयास हो रहा है। हितग्राहियों ने विभाग को शिकायत की है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों की बैठक में मुख्य रूप से हितग्राही राधेश्याम कुमार, टी एम शाजी, डी चक्रवर्ती, संजू सिंह ,दीपक राणा, संजय पाटले, शोभा यादव, अर्चना गुप्ता, जयवर्धन, राजेश कुर्रे, विनोद कुमार साहू, नंद किशोर प्रजापति, स्वाति राठौर, विन्ध्येश्वरी खुंटे, विजय लक्ष्मी देवांगन, कविता श्रीवास, सुरेन्द्र कुमार खुंटे सहित अन्य हितग्राही उपस्थित थे।

Spread the word