September 12, 2024

निर्वाचन आयोग के आदेश की उड़ रही धज्जियां

न्यूज एक्शन। कोरबा जिले में खासकर शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्लों व गलियों में निर्वाचन आयोग के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। निर्वाचन आयोग का स्पष्ट आदेश है कि एक घर में एक ही पार्टी का झंडा लगाया जा सकता है, लेकिन यहां ऐसा हो नहीं रहा है। कई घरों व व्यवसायिक स्थलों में यह देखने को आ रहा है कि तीन से चार राजनैतिक दलों का झंडा लगा लिया गया है। यह नियम के विपरीत है, लेकिन अभी तक जिला निर्वाचन के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। या फिर उनकी नजर ऐसे घरों पर नहीं पड़ी है नहीं तो अब तक घरों में लगे झंडे उतारे जा चुके होते। जगदलपुर में वहां के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लगभग पांच हजार झंडों को उतारा गया है। इसी तरह झंडे लगाए गए थे। यह बड़ी कार्रवाही पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। क्या कोरबा जिले में भी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो अपने घरों में एक से अधिक झंडे लगा रखे हैं। इसको लेकर आम लोगों में यह चर्चा बनी हुई है कि निर्वाचन विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है या फिर अनदेखी की जाती है।

Spread the word