March 13, 2025

Naxal attack : बीजापुर में नक्सलियों ने दो जेसीबी में लगाई आग

बीजापुर। जिले में नक्सलियों ने दो जेसीबी में आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। यह पूरी घटना कुटुरू थाना क्षेत्र का है। घटना के बारे में एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा कि केतुलनार के पास नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया हैं। जेसीबी जियो फाइबर केबल बिछाने के काम में लगे थे। इस क्षेत्र में सड़क या इंटरनेट, मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़े काम नक्सलियों को रास नहीं आ रहे।

Spread the word