December 23, 2024

प्रदेश में अगले दो दिन बदल सकता है मौसम का मिजाज… कई हिस्सों में बारिश के आसार

रायपुर। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 36 घंटे के दौरान प्रदेश में बेमौसम बारिश जारी रहेगी। देश में अचानक मौसम बदल गया है। मौसम के जानकारों का अनुमान है कि अगले 24 से 36 घंटों के दौरान अभी कई राज्यों, शहरों में बारिश की संभावना है। इनमें छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ भागो में बेमौसमी बरसात जारी रहेगी। हालाकि देश के उत्तरी भागों में मौसम की गतिविधियांं कम हो जाने की संम्भावना है। रायपुर मौसम केंद्र के अनुसार छत्तीसगढ़ में अगले कुछ घंटों में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है वहीं दो दिनों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ छीटें हल्की बारिश की संभावना है।

Spread the word