November 22, 2024

भाजपा पार्षद हुए लामबंद.. निगम के वार्डो में कंबल वितरण व स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन

भाजपा पार्षदो ने कहा सभी पेंशन धारी एवं BPL परिवार को मिले कंबल व निगम के सभी वार्डो में छाया अंधेरा हो दूर

कोरबा 14 दिसंबर. महापौर की सुस्त कार्यशैली से क्षुब्ध होकर भाजपा पार्षदो ने निगम के सभी वार्डों में पेंशन हितग्रहियों को जो कंबल बांटा जा रहा है उसमें भेदभाव होने का आरोप लगाया है. पार्षदों ने कहा की सभी वार्डो में 60 वर्षो से अधिक उम्र वाले पेंशन धारीयो की संख्या बहुत अधिक है और निगम के द्वारा निश्चित लोगो को चिह्नांकित करके सभी वार्डो में 8- 10 लोगो को कंबल बांटा जा रहा है, इसमें सभी वार्ड में विरोध हो रहा है व सभी वार्डो में लड़ाई -झगड़ा जैसे माहौल उत्पन्न हो रहा है. भाजपा पार्षदो ने मांग की सभी वार्डो में 60 वर्षो से अधिक उम्र एवं पेंशन धारयो को चिन्हित कर तथा BPL परिवार सभी को कंबल दिया जाये, ताकि कोई विवाद की स्थिति निर्मित न हों.

भाजपा पार्षदो ने स्ट्रीट लाइट के बारे में कहा कि निगम क्षेत्र के वार्ड के सभी गलियों में स्ट्रीट लाइट बंद एवं खराब पड़े है किंतु महापौर के निष्क्रियता से निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट भी नही लग पा रहे है जो अप्रिय घटना को आमंत्रण दे रही है. उक्त स्थिति के खिलाफ भाजपा पार्षद सभी लामबंद हो गए है व आयुक्त को तत्काल गली मोहल्लों में पर्याप्त मात्रा में स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु ज्ञापन सौपा गया है. पार्षदों का आरोप है की कुछ वार्डो में केवल 4-5 लाइट लगाकर खाना पूर्ति की जा रही है तो कुछ वार्डो में स्ट्रीट लाइट लगी ही नही है. ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से पार्षद नरेंद्र देवांगन, पार्षद–लोकेश चौहान,पार्षद- शैलेन्द्र सिंह ,पार्षद- अजय गोंड- पार्षद-नारायण दास महन्त,पार्षद- श्रीमती द्रोपती वर्मा,श्रीमती-धनश्री साहू,पार्षद- गोलू पांडेय,पार्षद-नर्मदा लहरे,पार्षद-गंगा राम भरद्वाज,युवा मोर्चा कार्यकर्ता-सूर्या वर्मा,अजय साहू उपस्थति थे.

Spread the word