December 23, 2024

कोरबा : बकाया उधार वसूलने युवक को बनाया बंधक, दी जान से मारने की धमकी.. आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा । उधार में दिए गए रुपए की वसूली के लिए नगर में रहने वाला एक व्यक्ति अपने साथी के साथ मिलकर सूरजपुर से आए व्यक्ति को बंधक बना लिया और राताखार स्थित अपने एक निर्माणाधीन मकान में तीन दिन तक बंधक बना कर रखा। यही नहीं सूरजपुर पहुंच कर परिवार को धमकाते हुए 70 हजार रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिया। पूरी राशि लौटने के बाद ही छोड़ने की बात कह वापस लौट आए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को छुड़ाया।

सूरजपुर जिले के रूनियाडीह थाना विश्रामपुर क्षेत्र निवासी लतीफ खान किसी काम से कोरबा स्थित नुनेरा गांव 9 दिसंबर को आया था। 11 दिसंबर को उसका सामना ट्रांसपोर्ट नगर में अब्दुल खान से हो गया जो उसे जबरदस्ती पहले अपने घर ले गया और बाद में राताखार में निर्माणाधीन मकान में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। बताया जा रहा है कि अब्दुल से करीब चार लाख रुपये लतीफ ने उधार लिए थे, जिसमें कुछ वापस लौटाए और 2.10 लाख रुपये वापस लेना बाकी था। इसकी वसूली को लेकर अब्दुल एक साथी के साथ मिल कर लतीफ को तीन दिन तक बंधक बना कर रखा, इस बीच वह खुद सूरजपुर लतीफ के घर जा पहुंचा और उसके परिजनों को पूरी कहानी बताई। साथ ही उसने कहा कि जब तक रूपये नहीं दोगे तो उसे छोड़ूंगा नहीं,मार कर फेंक दूंगा। लतीफ के परिजनों ने 70 हजार रूपए अब्दुल खान के एक महिला सदस्य के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किया। इसके बाद भी उसने पूरी राशि देने की बात कह लतीफ को नहीं छोड़ा और वापस लौट आया। इसकी शिकायत लतीफ के भांजा सद्दाम हुसैन पिता इजराइल खान 28 साल ने सीएसईबी पुलिस चौकी में की। पुलिस ने सोमवार की शाम अब्दुल खान व उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब उसने राताखार में लतीफ को बंधक बना कर रखने का अपराध कबूला। पुलिस मौके पर पहुंच कर बंधक लतीफ को सकुशल बरामद किया। पुलिस ने आरोपित अब्दुल व उसके साथी के खिलाफ धारा 364, 386 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

Spread the word