December 23, 2024

प्रभारी मंत्री डाॅ. टेकाम कोरबा प्रवास पर.. गोठान सहित धान उपार्जन केंद्रों का करेंगे निरीक्षण

कोरबा 15 दिसंबर 2020. स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 16 दिसंबर को कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे। डाॅ. टेकाम जिले के अंग्रेजी माध्यम स्कूल सहित गोठान और धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। प्रभारी मंत्री सुबह 10 बजे पंप हाउस स्थित अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे। सुबह 11 बजे गोकुल नगर स्थित गोठान में चल रही गतिविधियों का जायजा लेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार के सफलता पूर्वक दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सुबह 11.30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में शामिल होंगे। दोपहर 2.30 बजे काँग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। प्रभारी मंत्री 3.30 बजे कनकी के धान खरीदी केंद्र का अवलोकन करेंगे और कनकेश्वर धाम में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे।

Spread the word