January 11, 2025

वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुलदीप निगम को अनेक जगह श्रद्धांजलि

रायपुर 17 दिसम्बर। वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी स्व. कुलदीप निगम की 18वी पुण्यतिथि के अवसर पर माना कैम्प रायपुर स्थित कुलदीप निगम वृद्धाश्रम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

माना नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय यादव ने स्व. निगम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं स्व. निगम के द्वारा किये गए कार्यों को याद करते हुए उन्होने कहा कि समाजसेवा के कार्य को और आगे ले जाने का संकल्प लेकर ही उन्हें सच्ची श्रंद्धाजलि दी जा सकती है। श्री यादव ने वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों को भोजन के साथ फल वितरण भी किया।

इस अवसर पर कुलदीप निगम वृध्दाश्रम के सचिव बिमल घोषाल , श्रीमती लीला यादव , श्रीमती पारूल चक्रवर्ती , श्रीमती काजल दास स्व. निगम के परिजन कृष्ण कुमार निगम, विनय कुमार निगम, श्रीमती प्रीति निगम विशेष रूप से उपस्थित रहे। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित माना कैम्प स्थित बालक गृह में भी स्व. निगम को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया जहां उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के गठन के समय उनकी भूमिका राज्य एवं राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार का क्रियान्वयन को रेखांकित करते हुए उन्हें याद किया गया।मानसिक दिव्यांग बालक गृह के सभी बच्चो को भी फल वितरण किया गया।

इस अवसर पर समस्त कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। स्व. निगम के गृह ग्राम नर्रा स्थित शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्दांजलि दी गई। शाला के प्राचार्य, शिक्षकगण उपस्थित हुए।

Spread the word