March 16, 2025

कोरबा : बालको कॉलोनी में रात को भ्रमण करता रहा भालू….लोगों में दहशत

कोरबा । कटघोरा वन मंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी ओर बालकों के रिहायशी इलाके में भालू के दस्तक से हड़कंप मच गया है। गुरुवार की रात को सेक्टर 4 कॉलोनी के सड़क पर एक भालू को विचरण करते लोगों ने देखा। इस दौरान भालू का वीडियो भी बनाया गया जो आप सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके पहले भी कई बार बालकों कॉलोनी में भालू को घूमते देखा जा चुका है। इस बात को लेकर डर बना हुआ है कि कभी किसी राहगीर को भालू अपना शिकार ना बना ले।

https://youtu.be/OIJo8EY9wr8
सौजन्य BEC36 News
Spread the word