September 12, 2024

न्यायालय परिसर में महिला ने की अभद्रता, नाराज अधिवक्ता चौकी के सामने बैठे धरने पर

कोरबा। एक महिला अधिवक्ता के साथ खुद को अधिवक्ता बताने वाली एक महिला ने जिला न्यायालय परिसर में अभद्रता की। इसके पहले भी वह कई अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता करते हुए विवाद कर चुकी थी। इस बात को लेकर जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी व सदस्य नाराज हो गए और रामपुर पुलिस चौकी रिपोर्ट लिखाने पहुंच गए। तत्काल कार्रवाई नहीं करने पर नाराज अधिवक्ता चौकी के सामने धरने पर बैठ गए।

गुरूवार को न्यायालय परिसर में एक महिला के साथ विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि पुराने शहर में रहने वाली एक महिला अक्सर कोर्ट परिसर आती है। लॉ की पढ़ाई की है और खुद को अधिवक्ता बताती है। हालांकि जिला अधिवक्ता संघ में उसकी सदस्यता नही है। इसके पहले भी यह महिला अधिवक्ता संघ के एक पदाधिकारी समेत अन्य अधिवक्ताओं के साथ विवाद कर चुकी है। अब तक अधिवक्ता उसकी हरकतों को नजर अंदाज करते रहे। पानी सिर से उपर होने पर संघ के लोग शाम करीब छह बजे रामपुर चौकी शिकायत लेकर पहुंचे। अधिवक्ता चाहते थे कि विवाद करने वाली महिला के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शिकायत की जांच करने की बात कही, तो अधिवक्ता चौकी के सामने ही धरने पर बैठ गए। करीब तीन घंटे बाद रात करीब 9 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर मौके पर पहुंचे और अधिवक्ताओं से बात की। जिसके बाद महिला के खिलाफ धारा 294, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अधिवक्ता रविन्द्र पराशर का कहना था कि अभद्रता करने वाली महिला न्यायालय परिसर में बेवजह ना आए, यह भी पुलिस सुनिश्चित करे।

Spread the word