December 23, 2024

रेत घाटों में अवैध वसूली पर कार्यवाही नहीं होने से क्षुब्ध रवि चंदेल व साथी पार्षदों ने भ्रष्ट प्रशासन को ललकारा.. बंद करवाए रेत घाट

अधिकारियो की मिलीभगत से हो रहा रेत का बड़ा खेल

450 रूपये की रायल्टी शासन द्वारा निर्धारित, रेत ठेकेदार वसुल रहे 900 रुपये

कोरबा 19 दिसम्बर . प्रदेश में रेत माफियाओ के चलते रेत के दाम आसमान छू रहे है, कोरबा में लगभग 13 रेत घाट संचालित है, जहां पर सरकारी रायल्टी से ऊपर दाम पर रेत बेचा जा रहा है । विरोध करना वाले ट्रेक्टर चालक को सीधे तौर पर धमकी दे जाती है की नेता गिरी करेगा तो घाट में घुसने नहीं दिया जायगा । वहीं लोगो द्वारा खनिज विभाग में शिकायत करने पर रेत ठेकेदार के ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती । 450 रूपये की रायल्टी शासन द्वारा निर्धारित की गयी है, लेकिन रेत माफिया खनिज विभाग के अधिकारी के साथ सांठगांठ कर प्रति ट्रेक्टर 700 रायल्टी, 200 लोडिंग का लेते है, और ट्रेक्टर मालिक 1000 से 1100 रूपये के दाम पर लोगो को रेत खपा रहे है। जिसका सीधा फायदा खनिज विभाग के अधिकारिओं और रेत माफियाओ को हो रहा है। इस कड़ी में आज गेरवाघाट एवं सीतामणी रेत घाट पर क्षेत्र के पार्षदों द्वारा विरोध किया। जिसकी सूचना पूर्व में जिला प्रशासन को देने की बात कही गयी और खनिज विभाग के अधिकारी नाग को भी इस आशय की सुचना दी गयी थी। आज जब पार्षदों द्वारा रेत घाट पहुंच अधिक रायल्टी का विरोध किया गया तो खनिज विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आने से कतराता रहा, इससे यह उजागर होता है कि कही न कही रेत माफिया और खनिज विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत से रेत का बड़ा खेल कोरबा जिले में खेला जा रहा है।

Spread the word