November 21, 2024

कोरबा पुलिस की अभिनव पहल: साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जागरूकता रथ

कोरबा 21 दिसम्बर। जिला पुलिस कोरबा द्वारा आम जनों को साइबर ठगी से बचाने के लिए साइबर जागरूकता रथ निकाला गया, जिसके तारतम्य में सोमवार 21 दिसम्बर को पुलिस थाना दर्री से विभिन्न क्षेत्र एनटीपीसी कॉलोनी, सीएसईबी कॉलोनी, साडा कॉलोनी, जमनीपाली एवं ग्रामीण क्षेत्रों के साथ भ्रमण कर थाना कुसमुंडा, थाना बांकीमोंगरा, चौकी हरदीबाजार के क्षेत्रों में भ्रमण कर सायबर संबंधी जागरूकता वीडियो एवं फोटोग्राफ्स लोगों को दिखाकर जागरूक करने सायबर जागरूकता रथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अभिषेक मीणा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक कोरबा एवं श्री विश्वरूप बासु मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी के द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया।

कार्यक्रम में श्री कीर्तन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री खोमनलाल सिन्हा नगर पुलिस अधीक्षक दरी, श्री विजय चेलक थाना प्रभारी दर्री एवं थाना दर्री के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Spread the word