November 21, 2024

देश का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीन सेंटर बिहार में बनकर तैयार

पटना 24 दिसंबर. बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सरकार बनने पर सबसे पहले वैक्सीन उपलब्ध कराने का वादा किया था. सरकार बनने के बाद इस दिशा में तैयारियां भी तेज हो गई हैं. कोरोना वैक्सीन के रखरखाव और वितरण को लेकर नीतीश कुमार की सरकार युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटी है. राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर स्थित स्टेट वैक्सीन स्टोर को अब कोरोना वैक्सीन के रखरखाव के लिए पूरी तरीके से तैयार कर लिया गया है.स्टेट वैक्सीन स्टोर बिहार में वैक्सीन भंडारण का सबसे बड़ा केंद्र है. यह वैक्सीन सेंटर बिहार ही नहीं, देश के सबसे बड़े वैक्सीन भंडारण केंद्रों में से भी एक है. दावा किया जा रहा है कि वैक्सीन स्टोर में एक साथ कोरोना वैक्सीन के 35 लाख डोज रखे जा सकते हैं. नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि स्टेट वैक्सीन स्टोर में करीब 22 लाख डोज रखने की व्यवस्था थी, जिसको बढ़ाकर अब 35 लाख कर दिया गया है.

Spread the word