December 23, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा कोरबा नगर मंडल ने मनाया सुशासन दिवस

कोरबा 25 दिसंबर. आज 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल विहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर भाजपा कोरबा नगर मंडल द्वारा स्व अटल बिहारी जी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजली की गई एवं उनको याद किया गया। तत्पश्चात विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, किसानों एवं गरीबों के कल्याण के प्रति समर्पित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पीएम किसान निधि योजना के अंतर्गत 18 हजार करोड़ रुपए 9 करोड़ किसान भाइयों एवं बहनों के खाते में आज 25 दिसंबर को केंद्र सरकार द्वारा हस्तांतरित किये जायेंगे। इस उत्सव पर माननीय प्रधानमंत्री जी देश के किसानों को संबोधित किए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कोरबा नगर मंडल के वार्ड क्र 1 सर्वमंगला रोड में किया गया।

इस अवसर पर भाजपा कोरबा नगर मंडल द्वारा मुरारी लाल साहु,लक्ष्मण जलतारे,रोहित लाल यादव,अनुप लाल साहु,तीज बाई यादव किसानो का सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह,महामंत्री योगेश मिश्रा,युगल केवर्त्य,उपाध्यक्ष राम शंकर साहू,दीपा राठौर,मंत्री प्रमिला सागर,मीडिया प्रभारी कमलेश कश्यप,वार्ड 1 संयोजक मनोज राठौर,रवि महाराज,ईश्वर पटेल,अंजू यादव,राजेश राठौर,गिरीश नामदेव,वीरेंद्र सिंह ठाकुर,रामकुमार,प्रमोद साहु,अनूप साहू,रंजना पांडे,नारायण राजपूत,सुशील तिवारी,चंदा देवी ठाकुर,बृज किशोर देवांगन,अशोक श्रीवास दिलीप धनवार,योगेश राठौर लल्ला दिवाकर,रुकमणी राजपूत,रजनी ठाकुर,कमला देवी,छठ बाई,फेकन देवी,अनुसुइया साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the word