December 23, 2024

मुंगेली : पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व पं.अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर जिला भाजपा ने मनाया सुशासन दिवस

शुभांशु शुक्ला, मुंगेली.

मुंगेली 25 दिसंबर. भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली द्वारा भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व पं.अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्मदिवस 25 दिसंबर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस वर्ष प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस अवसर पर देश को संबोधित किया। 9 करोड़ किसानों के खाते में प्रति किसान 2 हजार रुपए की दर से 18 करोड़ रुपए उनके खाते में हस्तांतरित किया। जिला कार्यालय में बड़ी स्क्रीन पर उक्त लाइव प्रसारण को कार्यकर्ताओं ने देखा व सुना।

इससे पूर्व 11 से 12 बजे तक स्थानीय बड़े नेताओं का उदबोधन हुआ, जिसमें नीम कोटेड यूरिया, फसल बीमा योजना,स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड,एमएसपी के दामों में बढ़ोतरी, पी एम सिंचाई योजना, किसान रेल, 10 हजार एफपीओ को 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश के सम्बंध में चर्चा की गई। इसी तरह जिले के सभी मण्डलों में उक्त प्रसारण देखा व सुना गया। जिला कार्यालय में गिरीश शुक्ला, शैलेश पाठक, द्वारिका जायसवाल, विक्रम मोहले, प्रेम आर्य, मोहन भोजवानी, लोकनाथ सिंह, विनय पाण्डेय, संतुलाल सोनकर, मोहन मल्लाह, सुनील पाठक, राणाप्रताप सिंह, शंकर सिंह, किशोरीलाल केशरवानी, मुकेश रोहरा, आशीष मिश्रा, प्रदीप पाण्डेय, निशा सोनी, मोना नागरे, विनिया सिंह, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word