December 23, 2024

CG BREAKING : पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मिले कोरोना संक्रमित.. भाजपा के बड़े नेताओं के साथ किसान सत्याग्रह में हुए थे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर एक बड़ी खबर आज सामने आई है.  भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बृजमोहन अग्रवाल के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है. क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल आज दिन में डॉ. रमन सिंह, धरमलाल कौशिक सहित विधायकों के साथ आजाद चौक में आयोजित किसान सत्याग्रह में शामिल हुए थे.

मीडिया से फ़ोन पर बातचीत में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि फ़िलहाल वह स्वस्थ हैं. उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं है. उन्होंने गुरुवार को बुखार लगने पर विधानसभा में एंटीजन टेस्ट कराया था जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी. बाद में आरटी पीसीआर टेस्ट भी कराया था, जिसमें कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Spread the word