January 9, 2025

शोक समाचार : शारदा राइस मिल कटघोरा के संचालक श्री पवन अग्रवाल की माताजी का आकस्मिक निधन

कटघोरा नगर के प्रतिष्ठित नागरिक व व्यवसायी श्री पवन अग्रवाल, नारायण अग्रवाल (संचालक – शारदा राइस मिल) की माता श्रीमती कमला देवी जी का आज प्रातःकाल आकस्मिक निधन हो गया है। माताजी का अंतिम संस्कार कार्य कारखाना मुक्तिधाम, कटघोरा में दोपहर 12:30 में होगा।

Spread the word