December 26, 2024

मध्यप्रदेश की शराब राजधानी में खपाने के चक्कर मे 4 गिरफ्तार, 2.5 लाख की शराब जप्त

रायपुर 29 दिसंबर 2020 : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा पुलिस ने 4 शराब तस्करों को पकड़ा है. चारों आरोपी ईको वाहन से अंग्रेज शराब की तस्करी कर रहे थे. उनके पास से 35 पेटी गोवा ब्राण्ड की शराब बरामद हुई है. जब्त शराब की कीमत ढाई लाख रूपए आंकी गई है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मुखबीर की सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश साहू(25), अजय सिंह(35), तोस मल्होत्रा(24) और राजेश मरकाम(31) शामिल हैं. इनमें से तीन रायपुर व एक धमतरी का रहने वाला है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि ईको वाहन क्रमांक CG-04-LX-8509 से तीन लोग मध्यप्रदेश के गोवा ब्रांड की शराब लेकर उसे खपाने की फिराक में घूम रहे हैं, जिसके बाद तेलीबांधा पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों धर दबोचा. वाहन की चेकिंग के दौरान गाड़ी से 35 पेटी गोवा शराब मिला. इसकी कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रूपए है. पुलिस ने ईको वाहन भी जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

Spread the word