December 23, 2024

CORONA : नए स्ट्रेन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार अलर्ट, मरीजों के लिए AIIMS में 350 बिस्तर रिजर्व

रायपुर | कोरोना वायरस का कहर खत्म हुआ नहीं था कि इसके नए स्ट्रेन ने पूरे विश्व में खलबली मचा दी है. ब्रिटेन से निकले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने अन्य देशों के साथ साथ भारत में भी दस्तक दे दी है. ब्रिटेन से लौटे हजारों यात्रियों में से 6 भारतीयों में नए स्ट्रेन की पुष्टी भी हो गई है.

वहीं इसके देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार भी अलर्ट मोड में है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि नए स्ट्रेन के मरीजों को अलग से आइसोलेट किया जाएगा. इसके लिए रायपुर एम्स से भी वार्तालाप हो चुकी है. नए स्ट्रेन के मरीजों के लिए एम्स ने 350 बिस्तर रिजर्व किए हैं. मंत्री टीएस सिंहदेव ने लोगों से अपील की है कि ब्रिटेन के अलावा उसके पड़ोसी देशों से आने वाले लोग तत्काल इसकी सूचना शासन-प्रशासन को दें, जिससे लोगों को भी ट्रेस किया जा सके और खतरे से निपटने में मदद मिल सके.

आपको बता दें कि भारत में भी नए स्ट्रेन के खतरे की घंटी बज चुकी है. 6 लोगों में नए स्ट्रेन की पुष्टी हुई है, जिन्हें आइसोलेट किया गया है. साथ ही उनके परिजनों के साथ-साथ संपर्क में आए लोगों की पड़ताल कर उन्हें भी आइसोलेट किया गया है.

Spread the word