December 23, 2024

BREAKING : नक्सली साज़िश नाकाम.. 5 किलो का IED बम जवानों ने किया डीफ्यूज

बीजापुर : जिले में नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने एक बार फिर पानी फेर दिया है. सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए IED बम को जवानों ने बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है. क्षेत्र में हो रहे विकासकार्यों से नक्सली बौखलाए हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, माओवादियों ने तर्रेम से सिलगेर जाने वाले रास्ते में पटेलपारा के पास सड़क से 50 मीटर अंदर 5 किलो का आईईडी लगा रखा था. दरअसल इलाके में सड़क निर्माण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है, लेकिन नक्सली नहीं चाहते कि इलाके में रोड बने. यही वजह है कि नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने इस प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं. सड़क निर्माण कार्य में लगे लोगों की सुरक्षा के लिए बासागुड़ा थाने से जिला बल, DRG, तर्रेम से केरिपु और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम निकली हुई थी. इसी बीच पटेलपारा के पास से रोड से 50 मीटर अंदर जवानों ने बम बरामद किया. इसके बाद बीडीएस टीम को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद बीडीएस टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची और बम को डफ्यूज कर दिया.

Spread the word