November 21, 2024

केबल और तार होंगे अंडरग्राउंड, केबल मुक्त होगा रायपुर शहर : महापौर एजाज ढेबर

रायपुर: राजधानी के मुख्य मार्गों से गुजरे तार और इंटरनेट केबल को अंडरग्राउंड करने की तैयारी की जा रही है. रायपुर महापौर एजाज ढेबर सोमवार को अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण करने निकले. महापौर ने बताया कि रायपुर शहर को सुंदर बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब शहर के मुख्य मार्गों से गुजरने वाले बिजली के तार, केबल और अन्य तारों को अंडरग्राउंड करने की योजना तैयार की जा रही है. रायपुर शहर के सभी एमआईसी मेंबर और सभी का मानना है कि शहर अब सुंदर दिखना चाहिए. उसी मंशा को लेकर आज निरीक्षण करने निकले हैं.

मेयर ने बताया कि शुरुआत में सिटी कोतवाली चौक से लेकर जयस्तंभ चौक के खुले तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा. अगर ये सफल हुआ, तो शहर की दूसरी जगहों पर भी केबल को अंडरग्राउंड किया जाएगा. महापौर ने कहा कि वायर अंडरग्राउंड होने से शहर की सुंदरता बढ़ेगी, लेकिन अभी रायपुर चारों तरफ से उठाकर देखा जाए, तो वायरों का घर नजर आएगा. हमारी कोशिश है कि शहर को सुंदर बनाया जाए और लोगों को तार और केबल से मुक्ति मिले. सिटी कोतवाली से जयस्तंभ चौक तक केबलों को अंडरग्राउंड करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मार्च महीने तक सिटी कोतवाली से जयस्तंभ चौक तक केबल अंडरग्राउंड हो जाएगा और इस रोड को बहुत खूबसूरत बनाया जाएगा.

Spread the word