December 23, 2024

BIJAPUR BREAKING : प्रेशर बम की चपेट में आकर DRG का जवान जख्मी

बीजापुर : जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक जवान माओवादियों के प्रेशर बम की चपेट में आ गया. विस्फोट में जवान बुरी तरह जख्मी हुआ है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना गंगालूर थाना इलाके के बुरजी और पुसनार के बीच घटी. DRG और CAF के जवान सड़क सुरक्षा पर निकले हुए थे. इस दौरान यह हादसा हो गया. फिलहाल घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया है. घटना की पुष्टी SP कमलोचन कश्यप ने की है. बता दें कि माओवादी क्षेत्र में हो रहे विकास से बौखलाए हुए हैं. वहीं काफी संख्या में उनके साथी लगातार उनका साथ छोड़ रहे हैं. इसलिए नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं. बीते दिनों जवानों ने नक्सलियों के कई मंसूबों को नाकाम किया. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के लगाए आईईडी बम को बरामद कर डिफ्यूज करने में लगातार सफलता हासिल की है.

Spread the word