December 23, 2024

पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर किसानो को धान बेचने में आ रही समस्याओं से कराया अवगत

रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामपुर विधायक व पुर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्या व विकास के संबंध मे मुख्यमंत्री से चर्चा कर किसानो के धान खरीदी मे आ रही समस्या जैसे किसानो के भुमी का रकबा कम कर कम धान खरीदा जा रहा है, टोकन लेने मे किसानों को परेशानी आ रही है, जितने किसानो का पंजियन हुआ है उनमे बडे किसानो का धान नही खरीदा जा रहा है, जितना पंजिकृत रकबा है उसके अनुरुप कम धान खरीदी करने के लिये प्रबंधकों के उपर मौखिक आदेश के तहत अधिकारी दबाव बना रहे है आदि के बारे में अवगत कराया। इन सब बातो से अवगत कराते ही मुख्यमंत्री ने ननकीराम कंवर को आश्वस्त किया कि किसी भी किसान का ना तो रकबा कम किया जायेगा और पुर्व की भांति इस वर्ष भी किसानो का धान प्रति एकड के हिसाब से खरीदी किया जायेगा। किसानो को परेशानी का सामना ना करना पडे इसके संबंध मे सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश देने की बात भी कही।मुख्य मंत्री भुपेश बघेल से मुलाकात के समय ननकीराम कंवर जी के साथ पुर्व जिला पंचायत अध्यक्षा शकुंतला कंवर , सुशील अग्रवाल आदि मौजुद रहे ।

Spread the word