December 23, 2024

नायब तहसीलदार पर रिश्वतखोरी और अराजकता फैलाने का आरोप.. ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने की हटाने की माँग

कोरबा. हरदीबाजार उप तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है, दरअसल नायब तहसीलदार प्रांजल मिश्रा पर आरोप है कि उनकी पदस्थापना के बाद इलाके में अराजकता, भरस्टाचार का बोलबाला है, इतना ही नही नायब तहसीलदार पर अवैध कब्जाधारियों से रिश्वत लेने का गंभीर आरोप है।

स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रांजल मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष से मामले की शिकायत करते हुए नायब तहसीलदार पर कार्रवाई करने की मांग कलेक्टर से की गई है, हालांकि इस संबंध में जब नायब तहसीलदार प्रांजल मित्रा से पूछा गया तो उन्होंने इन सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए अपने आप को पाक साफ बताया है।

Spread the word