December 23, 2024

सरपंच की कोशिशों ने लाया रंग, सीसी सड़क निर्माण का रास्ता खुला

कोरबा- बरपाली 3 जनवरी। सरपंच जीवराखन सिंह कंवर के प्रयास स्वरुप करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत दादरकला में बनने वाली सी.सी. सड़क का रास्ता साफ हो गया है। सड़क निर्माण के दायरे में आने वाले निजी जमीन के मालिकों की सहमती देने के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरु हो गया है। वार्ड क्रमांक 01 में विश्वनाथ कंवर के घर से सम्मेलाल कंवर के घर तक सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है,जिसके दायरे में पांच किसानों चतुरानन सिंह कंवर, प्यारे सिंह कंवर, जगदीश प्रसाद कंवर( मनहरण लाल कंवर), मिथुन सिंह कंवर हीराधर सिंह कंवर की जमीन आ रही है। गांव विकास के हित को देखते हुए सरपंच ने सभी किसानों को बुलाया और विकास के लिए अपनी जमीन देने की मांग की। गांव के विकास को देखते हुए सभी किसानों ने सड़क के लिए अपनी जमीन देने की सहमति प्रदान कर दी है, जिसमें रोड की चौडाई 1.50 मीटर से 2.00 मीटर व लंबाई 200 मीटर (लगभग)सी.सी.रोड व किनारे में नीचे दीवाल निर्माण का कार्य किया जा रहा हैं। जिसके बाद गांव विकास का रास्ता साफ हो गया है।

Spread the word