December 23, 2024

छग भाजपा सह प्रभारी का आगमन कल.. विधायक पुन्नूलाल मोहले ने बैठक लेकर लिया तैयारियों का जायजा

संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरुण साव, विधायक पुन्नूलाल मोहले भी होंगे साथ

जिला एवं मण्डलों के पदाधिकारियों की लेंगे संगठनात्मक बैठक

मुंगेली. भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी एवं बिहार के विधायक नितिन नबीन का 4 जनवरी सोमवार को प्रातः 9:30 बजे मुंगेली आगमन हो रहा है। उनके साथ संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,सांसद अरुण साव, विधायक पुन्नूलाल मोहले उपस्थित रहेंगे। वे भारतीय जनता पार्टी के जिला एवं 9 मण्डलों के पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक लेंगे।

जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने बताया कि छत्तीसगढ़ सह प्रभारी व विधायक नितिन नबीन प्रातः 9:30 बजे मुंगेली पहुँचेंगे, उनका नवागढ़ मोड़ पर युवा मोर्चा द्वारा स्वागत कर मोटर सायकल रैली के रूप में अगुवाई करते हुए महाराणा प्रताप चौक पड़ाव लाया जाएगा जहाँ पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे मां परमेश्वरी चौक बालानी,मलाई घाट,परशुराम चौक पुराना बस स्टैण्ड होते जिला भाजपा कार्यालय पहुँचकर अपेक्षित कार्यकर्ताओं की विभिन्न चरणों मे लगभग 9 घंटे तक बैठक लेंगे। वे नगर पंचायत पथरिया जाकर वहाँ पथरिया मण्डल की बैठक लेंगे। सह प्रभारी नितिन नबीन एवं अन्य नेताओं का रात्रि विश्राम मुंगेली में होगा। 5 जनवरी को वे बेमेतरा जिला के लिए प्रस्थान करेंगे। उनकी आगमन की तैयारी को लेकर विधायक पुन्नूलाल मोहले ने आज कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Spread the word