December 23, 2024

घटने लगा सीट का दावा

न्यूज एक्शन। चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 65 प्लस का लक्ष्य छत्तीसगढ़ में निर्धारित किया था और चुनाव प्रचार के दौरान भी यह दावा श्री शाह व प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह द्वारा किया जाता रहा है लेकिन समय के साथ जिस तरह गुब्बारे से हवा निकल जाती है और वह फुस्स हो जाता है वहीं स्थिति छत्तीसगढ़ में भाजपा के दावे को लेकर होने लगी है। मतगणना शुरू होने के पहले ही अब कोरबा के पूर्व महापौर जोगेश लांबा का दावा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा 52प्लस सीट हासिल कर चौथी बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। मतदान और चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद भाजपा नेताओं द्वारा किए गए दावे में 13 सीटें कम हो गई है। मतगणना 11 दिसंबर को होगी। मतगणना के बाद कहीं यह संख्या भी कम नहीं हो जाए क्योंकि जिस तरह से भाजपा नेताओं द्वारा 65 प्लस के लक्ष्य को 52 प्लस कर दिया गया है। उससे साफ है कि भाजपा के नेता कहीं न कहीं सरकार बनाने को लेकर सशकित है। खैर हमें तो 11 दिसंबर का इंतजार है जब किसी का दावा फेल होगा तो कोई सफल होगा। कहीं मायूसी छाई रहेगी तो कहीं जश्र का माहौल बना रहेगा।

Spread the word