December 24, 2024

Korba Breaking: संदिग्ध परिस्थितियों में निहारिका टाकीज के पास मिली युवक की जली हुई लाश

कोरबा।निहारिका क्षेत्र के एक बिरियानी सेंटर में युवक की जली हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस तस्दीक में जुटी है।

रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत निहारिका टॉकीज के पास मोहम्मद ताज बिरियानी सेंटर में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची जहां घटनास्थल की जांच कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।बताया जा रहा है की युवक युवती निहारिका में धूमते है और कबाड़ बीनने का काम करते है।घटना स्थल पर युवक की लाश जली हुई मिली है लाश देख कर मामला संदिग्ध लग रहा है।फिलहाल रामपुर चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।

Spread the word