December 23, 2024

रायपुर नगर निगम में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश करने वाले कर्मचारी को भेज दिया गया गौठान.. लगा दी रात की ड्यूटी

रायपुर 5 जनवरी। रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 1 के कार्यालय में निगम अधिकारी व कर्मचारियों के बीच बहस का एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। बहस हो रही थी रिश्वत के मुद्दे पर वीडियो में दिख रहा है कि रायपुर (Raipur Municipal Corporation) नगर निगम के राजस्व विभाग का एक कर्मचारी जोन कमिश्नर से राजस्व विभाग के अधिकारी की रिश्वत लेने को लेकर शिकायत कर रहा है। इस दौरान संबंधित अधिकारी भी कमिश्नर के कमरे में मौजूद है। वीडियो में दिख रहा है कि अधिकारी शिकायत करने वाले कर्मचारी को समझा भी रहे हैं।

उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कोई कुछ भी करे तुम्हे उससे क्या फर्क पड़ता है। इस पर शिकायत करने वाला कर्मचारी कहता है कि वह ईमानदार है वह किसी रिश्वतखोर अधिकारी के साथ काम नहीं कर सकता। वह कहता है कि अधिकारी रिश्वत ले रहा है और इसका परिणाम वह भुगतेगा। इस पर संबंधित अधिकारी कहता है कि इसे किसी दूसरी जगह भेज देते हैं या गौठान भेज देते हैं। और आश्चर्य की बात यह कि इसके बाद शिकायतकर्ता कर्मचारी को गौठान भेजने केे आदेश जारी हो जाते हैं। कर्मचारी की गौठान में रात्रिकालीन ड्यूटी लगा दी जाती है।

Spread the word