December 23, 2024

बीजापुर के जंगल में भिड़े नक्सली और पुलिस जवान, घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद

बीजापुर| जिले के घोर नक्सल प्रभावित इलाका गंगालूर के हिरमागोंडा में माओवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर में जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. हालांकि कोई नक्सली पकड़ में नहीं आया. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख माओवादी मौके से भाग निकले. घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, जिला बल, कोबरा बटालियन और CRPF के जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे. वे गंगालूर थानाक्षेत्र के हिरमागोंडा के जंगल ही पहुंचे थे कि घात लगाए नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया. जवानों ने खुद को बचाते हुए मोर्चा संभाला और माओवादियों का डट कर मुकाबला किया.

Spread the word